राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति की अध्यक्षता में शुक्रवार के दिन अनुशासन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें राजेन्द्र महाविद्यालय के तत्कालिन प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षकों के निलंबन मुक्त करने का अहम फैसला लिया गया। बताते चलें कि 3 दिसंबर को राजेंद्र महाविद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था। जिसके तहत डांस का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था । उसके आधार पर प्रभारी प्राचार्य प्रमेंद्र रंजन सिंह सहित 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था तब से इन लोगों के निलंबन को वापस लेने के लिए प्रक्रिया चल रही थी।
राजभवन के दिशा निर्देश में जेपीयू के कुलपति की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुशासन समिति की बैठक की गई जिसमें राजभवन के पत्र के आलोक में निर्णय लेते हुए फैसला किया गया कि प्राचार्य सहित शिक्षकों को निलंबन मुक्त कर दिया जाए। इसके तहत अब प्राचार्य सहित सभी शिक्षक निलंबन मुक्त हो गए और अपने अपने महाविद्यालयों में अपना कार्यभार संभालेंगे। बताते चले की यह बैठक अनुशासन समिति के सदस्यों द्वारा गूगल मीट के तहत हुई थी जिसमें अनुशासन समिति की गत बैठक जो 15 अक्टूबर को हुई थी उसकी संपुष्टि की गई। इसके साथ ही 13 फरवरी को कार्यालय के पत्रांक के तहत प्राचार्य सहित सभी निलंबित शिक्षकों को निलंबन से मुक्त कर दिया गया। इस बाबत जेपीयू के कुलसचिव डॉ आर पी बबलू ने बताया कि राजभवन के दिशा निर्देश में कोविड-19 महामारी को देखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचारोपरांत प्राचार्य सहित शिक्षकों को निलंबन से मुक्त कर दिया गया है।
वही डॉ बबलू ने यह भी बताया कि अभी विश्वविद्यालय के द्वारा जो 3 सदस्य जांच टीम का गठन किया गया था उन पदाधिकारियों को निलंबन मुक्त नहीं किया गया है और इनके निलंबन को मुक्त करने के लिए विश्वविद्यालय के तरफ से महामहिम कार्यालय को पत्र निर्गत किया जा रहा है जिसके तहत निवेदन किया गया है कि जैसे शिक्षकों को निलंबन से मुक्त किया गया है उसी तरह इन पदाधिकारियों को भी निलंबन मुक्त करने की कृपा की जाए। इस गूगल जूम मीट तहत मीटिंग में मुख्य रूप से कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली , प्रति कुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह , अभिषद सदस्य प्रो चंद्रमा सिंह, डॉ उदय अरविंद , जेपीएम की प्राचार्या डॉ मधुप्रभा सिंह, वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल रहीम शफी, कुलानुशासक डॉ आर पी श्रीवास्तव तथा जेपीयू के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने भाग लिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम