संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बसहिया पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर द्वारा भेजा गया टीकाकरण रथ निर्धारित समय तक इंतजार करने के बाद बैरंग ही लौट गया और जागरूकता की कमी के वजह से उस पंचायत में एक भी व्यक्ति ने टीका नहीं लिया।
ज्ञातव्य हो कि सरकार द्वारा 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले लोगों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण रथ का संचालन करके प्रत्येक पंचायतों के गांव मोहल्लों में भेजने का प्रबंध किया गया है और इसी के तहत प्रखंड के बसहिया पंचायत में पहुंचा टीकाकरण रथ आज बैरंग ही लौट आया।
इस संबंध में स्थानीय मुखिया अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टीकाकरण रथ के आने को लेकर गांव में पहले ही सूचना कर दी गई थी एवं मेरे और स्थानीय वार्ड सदस्यों द्वारा लाख आग्रह करने के बावजूद भी एक भी व्यक्ति टीका लेने नहीं आया इससे साफ जाहिर होता है कि लोगों के अंदर जागरूकता की कमी है।
आगे उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने के लिए अभी के समय में टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और शुरुआती दौर में लोगों ने टिकट लेने में दिलचस्पी दिखाया लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अफवाहों की वजह से लोगों को जागरूक करने में काफी परेशानी हो रही है और हम बार-बार अपने क्षेत्र के लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण अवश्य कराएं।
उन्होंने कहा कि लोगों में फैले अफवाह और अंधविश्वास को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों और चिकित्सकों द्वारा सामूहिक रूप से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है तभी हम शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाब हो पाएंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि