- 18 प्लस की श्रेणी में 213 का हुआ टीकाकरण
संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 टीका लगाने के लिए निकला टीकाकरण रथ शुक्रवार को मोहम्मद पुर पंचायत के तुर्की एवं बकवां पंचायत के बकवां में पहुंचा जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भेजी गई टीम ने टीकाकरण किया।
मोहम्मद पुर पंचायत के तुर्की में पहुंचे टीकाकरण रथ से कुल 10 लोगों ने पहले डोज का टीका लगवा कर अपने आप को इस महामारी के प्रति सुरक्षित किया एवं मौके पर स्थानीय मुखिया अनिल कुमार मांझी समेत स्थानीय वार्ड सदस्य सरपंच पंचायत समिति सदस्य समेत सभी जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करने में लगे रहे।
वही बकवां पंचायत के बकवां में पहुंचे टीकाकरण रथ से कुल 5 लोगों ने पहले डोज का टीका लगवाया एवं मौके पर स्थानीय मुखिया विजेंद्र कुमार सिंह , समाजसेवी कमलेश चौरसिया समेत पंचायत भर के जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण रथ के पास पहुंचकर टीका लेने का आग्रह करते दिखे।
साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 213 लोगों को टीका लगाया गया इस प्रकार प्रखंड में शुक्रवार को कुल 228 लोगों का टीकाकरण किया गया।
इस संबंध में पनापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया की 18 प्लस की श्रेणी में कुल 270 टीकाकरण का लक्ष्य था लेकिन खबर लिखे जाने तक 213 लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंचे थे बाकी लोगों के लिए उपस्थित टीकाकरण टीम इंतजार कर रही थी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि