संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना की रफ्तार शुन्य रही और रैपिड एंटीजन कीट द्वारा किए गए टेस्ट में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया एवं टेस्ट कराने आए हुए लोग चैन की सांस लेते दिखे।
ज्ञातव्य हो कि प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए स्थानीय प्रशासन बिल्कुल ही सख्त दिखाई दे रहा है, और खास करके चौक बाजारों पर दुकानों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की प्रति बिल्कुल चौकसी बरती जा रही है और इसका सकारात्मक परिणाम भी बिल्कुल सामने है कि शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रखंड से कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला।
इस संबंध में पानापुर अंचलाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन कराने के लिए सख्ती बरती जा रही है और उससे भी बड़ी बात है कि लोगों के बीच सावधानी और जागरूकता बढ़ रही है जिसके परिणाम स्वरूप प्रखंड में स्थिति नियंत्रण में देखी जा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि पॉजिटिव रिपोर्टों की संख्या लगातार कम होना राहत की बात है लेकिन सावधानी फिर भी बरतनी होगी और जब तक हमारा क्षेत्र पूरी तरह से कोरोना मुक्त नही हो जाता तब तक सभी को सतर्क रहना होगा साथ ही उन्होंने टीकाकरण के विषय पर जोर देते हुए कहा कि टीकाकरण सभी के लिए आवश्यक है और सभी लोगों से आग्रह है की अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं खास करके 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
गुरुवार को और शुक्रवार को हुए जांच के विषय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट द्वारा गुरुवार को कुल 109 लोगों का टेस्ट किया गया था जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई वहीं शुक्रवार को 123 लोगों की जांच की गई जिसमें से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं निकला।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि