संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्य बाजार में स्थित बंधन बैंक में हुए लूट की घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को बैंक में बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा एवं स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी रही, वही मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा एवं मसरख इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह भी दिन भर घटना के अनुसंधान में लगे रहे।
ज्ञातव्य हो कि पानापुर थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित बंधन बैंक में कल गुरुवार को दोपहर में दिनदहाड़े 8 की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर के बैंक में मौजूद एक लाख पचासी हजार छ: सौ रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था और जाते समय बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क और बैंक कर्मियों का मोबाइल लेकर चलते बने थे।
घटना की सूचना होते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई एवं क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया था और घटना के तुरंत बाद एक्शन में आई पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गस्ती करते हुए विभिन्न जगहों पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दिया था।
देर शाम को सारण एसपी संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं लूट की घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए जांच में लगे पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर चल रहे जांच की बिंदुओं पर समीक्षा किया। दिनदहाड़े सरे बाजार हुई लूट के बाद शुक्रवार को भी बैंक परिसर में बिल्कुल सन्नाटा पसरा रहा वही चौक बाजार में भी लोग उसी कांड की चर्चा करते हुए अपने अपने स्तर से विभिन्न कयास लगाते दिखे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि