राष्ट्रनायक नयूज।
तरैया/सारण। तरैया प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए टीका केंद्र व टीका एक्सप्रेस से कुल 301 लोगों ने शुक्रवार को टीका लिया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रामकोला व कन्या मध्य विद्यालय तरैया में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर 18-44 वर्ष वर्ग के 249 लोगों ने की टीका लिया। जबकी 45+ के 52 लोगों ने रेफरल अस्पताल में व टीका एक्सप्रेस से टीका लिया। वही रेफरल अस्पताल में 141 लोगों ने रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 का टेस्ट करवाया। जिसमें तरैया का एक व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया। बाद बाकी 140 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया। 37 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। उन्होंने बताया कि 18+ वर्ग के लोग टीका लेने में तो दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जबकि 45+ के लोग नहीं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। इसे निश्चित रूप से सभी को लगवा लेना चाहिए। समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से उन्होंने आग्रह किया कि वे लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें। वे टीका खुद लें और लोगों को अवश्य दिलवाएं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि