राष्ट्रनायक नयूज।
तरैया/सारण। थाना क्षेत्र के मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया में पदस्थापित एक शिक्षक का फोटो वाट्सएप ग्रुप के डीपी में लगा कर सोशल मीडिया पर गाली गलौज व आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नेवारी गांव निवासी व माध्यमिक शिक्षक अर्जुन युवराज ने तरैया थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व के व्यक्तियों द्वारा एक वाट्सएप ग्रुप बना कर, ग्रुप के डीपी (प्रोफ़ाइल) में उनका फोटो लगाकर ग्रुप में गाली-गलौज व आपत्तिजनक बातें की जा रही है तथा लोगों से रुपये की मांग की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो वे काफी परेशान हुए। उन्होंने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनका फोटो लगाकर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने की एक बड़ी साजिश हो रही है। उस ग्रुप से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि