राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव के वार्ड-2 में चोरों ने बंद घर से दो कमरे का ताला काट जेवरात,टीवी सहित लाखों की चोरी कर ली। इस दौरान घर के सभी लोग परिवार के साथ आरा अपने दामाद के साथ इलाज कराने गये थे। चोरी की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। दुरगौली गांव निवासी योगेन्द्र सिंह पिता स्व भागवत सिंह अपनी पत्नी के साथ पूरा परिवार आरा इलाज कराने पिछले महीने गये थे। शनिवार की सुबह घर पर पूरा परिवार पहुंचा और मेन दरवाजे पर लगें ताला को खोल अंदर गया तो देखा की अंदर के दो दरवाजे का ताला काट चोरी कर ली गई है। छोटे और बड़े बक्से के सारे समान बिखरे पड़े थे।और बक्से में रखे 2 लाख से ज्यादा रुपये रूपये के गहनें और एलईडी टीवी, सेटअप वाक्स,एसटेपाइलजर, आंगन में लगें पानी का मोटर समेत कीमती सामान की चोरी कर ली गई। आशंका जतायी जा रही है कि चोर मकान की बाउंड्री फादकर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। महिला ने बताया कि उसकी तबीयत खराब रहती है उसी को चिकित्सक से दिखानें दामाद के यहा आरा गयी थी कि चोरी की घटना हो गई। वही चोरी की घटना कब हुई है यह पता नही चल पाया है मकान में पिछले एक महीने से ताला लगा हुआ था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा