राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आजकल राज्य में चारों ओर कोरोना ही कोरोना का हल्ला मचा हुआ है। इस बीच छपरा से एक जन कल्याणकारी कदम की खबर सामने आई है. बता दें कि छपरा में कोरोना की आपाधापी के बीच एक पुनीत कार्य भी हुआ। थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए हे छपरा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदानएक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है जिसके वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसी विषम परिस्थिति में भी थैलेसीमिया बच्चों को रक्तदान के लिए हे छपरा के टीम बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि कोरोना संकटकाल में छपरा की ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते हे छपरा द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिविर में 10 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
खून फैक्ट्री में नहीं बनता ,यह भगवान का दिया उपहार है
हे छपरा के संस्थापक शशि ने सभी 10 रक्तदाताओं को कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। यह वो उपहार है, जो हमें भगवान ने दिया है इसलिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान शिविर में शशि ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 18 साल से बड़े लोग रक्तदान जरूर करें, थैलेसीमिया बच्चे जो आपके रक्तदान पर ही जीवित रहते हैं, शशि ने कहा कि इन बच्चों को हर 15 से 20 दिन में ब्लड की जरूरत होती है। आप आगे आएं और बच्चों के लिए रक्तदान अवश्य करें। इस अवसर पर प्रतीक कुमार , अंबर मनी, आयुष राज, अभिषेक, रिसभ राजपुत,रवि,रेहान, निर्भय सम्राट, आदि ने रक्त दान किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि