सांसद के प्रयास से 24 घण्टा के अंदर गोसी अमनौर में जला ट्रांसफार्मर लगा
अमनौर(सारण)। प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के गोसी अमनौर गांव में ट्रांसफार्मर के तेल रिसाव होने के कारण अचानक ट्रांसफार्मर जल गया। लगातार हो रहे वर्षा में लोग अंधेरा में रहने को विवश थे। सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी के पहल पर भाजपा नेता राकेश सिंह ने 24 घण्टा के अंदर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।ट्रांसफार्मर लगते ही गांव के लोगो मे खुशी का ठिकाना नही रहा।इसके लिए गांव के प्रबुद्ध लोग पूर्व जिला पार्षद विकर्मा मांझी, नीरज शर्मा, स्वामी शरण तिवारी, चंदन तिवारी, पीयूष शर्मा, अरुण मांझी,मुन्ना साह, नवीन तिवारी, शैलेश तिवारी, कृष्णकांत पाण्डेय,बृज किशोर तिवारी,उमेश कुशवाहा,बिजय तिवारी,ने सांसद को आभार व्यक्त किया है। सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि सांसद रुढ़ी के प्रयास से ही जिले भर के गांव-गांव में रोड 24 घण्टा बिजली, एम्बुलेंस,की सुविधा लोगो को मिल रही है। कोरोना संकट में भी लगातार बीडीओ कॉल के साथ क्षेत्र के लोगो पर अपना दृष्टि बनाये हुए है। कई जनकल्याण कारी कार्य भी हो रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा