जलालपुर में कोराेना लॉकडाउन में बिना बैण्ड व बरात के ही हुई शादी, 11 लाेग हुए शामिल
जलालपुर(सारण)। न शादी कार्ड का आमंत्रण न बैंड बाजा और न टेंट समियाना फिर भी मैथिली की हुई शिखा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनूठी शादी समारोह के गवाह बने कुल ग्यारह बाराती। मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर कला निवासी आचार्य नागेन्द्र शुक्ला के ज्येष्ठ पुत्र मैथिली शरण शुक्ला की दहेज रहित अनूठी शादी की निकली बारात को देख कर लोग आश्चर्य चकित थे। दूल्हा को देखने के लिए महिला व बच्चों में बेहद उत्साह का वातावरण था। दूल्हा देख कर चौंके महिला व बच्चे सहसा बोल जाते थे। हई देख दूल्हा। कोपा थाना क्षेत्र के बरेजा।रूसी। निवासी शंकर पाण्डेय की पुत्री शिखा पाण्डेय की शादी समारो में दरवाजे पर द्वार पूजा में दोनों तरफ से क्रमशः ग्यारह ग्यारह लोग मौजूद रहे। विधि ब्यवहार के लिए दोनों तरफ से एक एक पंडित व एक एक नाइ उपस्थित हुए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दरवाजे पर रंगीन घेरा पहले से ही बना हुआ था। द्वार पूजा कन्या निरीक्षण कन्यादान सिंदूर दान कोहबर व बिदाई महज डेढ़ दो घण्टे में सम्पन्न हो गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से शादी समारोह में भले ही नाते रिश्तेदारों व ग्रामीणों को आमंत्रित नही किया गया पर आंगन में गाड़ा गया मंडप तथा छत पर बज रहे साउंड बॉक्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती पांच महिलाओं द्वारा गाई जा रही पारंपरिक गीत व गाली शादी समारोह का आकर्षण बना हुआ था। एक निजी कार तथा बाइक से पधारे दूल्हे राजा संग बारातियों को वधु पक्ष के लोगों ने पारंपरिक पूड़ी सब्जी बुंदिया का भोज परोसा। दोपहर में द्वार पूजा और चार बजे संध्या हुई विदाई पूरे रास्ते में लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। दूल्हे के पिता आचार्य नागेन्द्र शुक्ला छोटे भाई धीरज शुक्ला तथा बहनोई मंजीत तिवारी के अलावा पड़ोसी रमेश शुक्ला ब्रजेन्द्र शुक्ला अनिल शुक्ला विशाल तिवारी राघवेन्द्र सिंह जनक देव् सिंह विकेश सिंह नीतेंद्र सिंह व वधु पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग दहेज रहित इस अनूठे शादी समारोह के गवाह बने। अपनी बहन शिखा के इस अनूठे शादी समारोह में शामिल होने के लिए लॉक डाउन में दिल्ली फंसे दुल्हन शिखा के बड़े भाई आनंद पाण्डेय ने पुरानी बाइक खरीद कर एक हजार किमी की लंबी यात्रा की। उधर दूल्हे के चाचा उपेन्द्र शुक्ला समेत अन्य रिश्तेदार लॉक डाउन में मुम्बई में फंसे होने की वजह से शादी में शरीक नही हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा