राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के नगरा ओपी क्षेत्र के कादीपुर कोल्ड स्टोर के पास एक 17 वर्षीय किशोरी अपने ही घर में दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मिली। जिससे उसकी मौत हो गई। मिली सूचना अनुसार रविवार की सुबह लड़की की मां एवं भाभी द्वारा नगरा ओ पी प्रभारी को सूचना दी गई कि लड़की फांसी लगाने का प्रयास कर रही है। जब तक पुलिस पहुंची तब तक लड़की की मौत पहुंच चुकी थी। उक्त लड़की कादीपुर गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मण साह की 17 वर्षीय पुत्री सुगन कुमारी बताई जाती है। मौत के कारणों पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। इस बाबत नगरा ओपी प्रभारी हरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मृत्यु के कारणों को बताया जा सकता है। इस संबंध में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी