राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी के साथ कट्टा के बल पर नगदी व गले से चेन छिनने के मामले पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में पीड़ित वरुण कुमार ने प्राथमिकी में बताया है कि अपने साथी पंकज कुमार के साथ माझी से अपने बहन के यहां से पैसा लेकर घर वापस आ रहा था। तभी मेंदुका मंदिर के पास चार पांच लोग खड़े थे। जिसमें छोटू ठाकुर ने रोका तब बाइक रोक दिए। पूछा कहां से आ रहे हो? कहते हुए गले से चेन व पैकेट से 15 हजार रुपया छीन लिया। तभी संजीत ठाकुर, अमित ठाकुर साथ में थे। वहीं मुन्ना ने कमर से कट्टा निकालकर फायर किया। तब हम ज़मीन में गिर गए। गाली गलौज करते बोले कि थाना जाओगे तो जान मार देंगे। मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है। इधर संजीत सिंह ने अपनी प्राथमिकी में पुरुषोतम सिंह उर्फ गुड्डा सिंह, लड्डू सिंह उर्फ वरुण सिंह, पंकज सिंह, कुणाल सिंह को नामजद करते आरोप लगाया है कि हम अपने साथी छोटू सिंह के साथ मेदुका बाजार पर अंडा खा रहे थे। तभी सभी चार पहिया वाहन से पहुंच कर पुरूषोतम सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने पिस्टल से फायर कर दिये और कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दोनों मामले में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन