राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट और गाइड नेशनल के द्वारा चलाए जा रहे लगातार दूसरी बार संकल्प 2.0 में बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड सारण डिस्ट्रिक्ट के स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह ने इस प्रोजेक्ट पर काम करके प्रोजेक्ट को पूर्ण कर सारण जिले का नाम रौशन किया है। राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के निदेशक व इस प्रोजेक्ट के हेड राजकुमार कौशिक के द्वारा ही इस प्रोजेक्ट को एक नए रूप में डिजाइन करके पूरे देश के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर को कोविड-19 के संक्रमण काल मे घर पर रह कर अपने अंदर विद्यमान खूबियों को निखारने और संवारने हेतु चलाया जा रहा है। सारण जिला के गरखा प्रखंड स्थित बसंत के रहने वाले एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह ने इस प्रोजेक्ट पर काम करके अपने सारण जिले का नाम बिहार सहित पूरे ईस्टर्न रीजन में रोशन किया है। संकल्प 2.0 से बहुत ही अलग और पर्यावरण, पशु-पक्षियों और अपने अंदरूनी गुणों से संबंधित क्रियाकलाप है, जो कुछ नया सोचने और समझने के साथ-साथ स्काउटिंग स्किल को बढ़ाता है।
आशीष रंजन ने बताया कि एक बार पुनः मौका मिलने पर मैंने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया। बहुत खुशी हो रही है। इसके लिए मैं राष्ट्रीय मुख्यालय, राज्य मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। जिनके कारण मैं आपने मुझे इस कडी में जोड़ा और इस उपलब्धि को प्राप्त कर सका। यह मेरे लिए अविश्वसनीय क्षण है। जिसको मैं कभी भुला नहीं सकता मेरा मानना है कि देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। अगर मैं अपने घर बैठ कर ही देश हित में कुछ कर पा रहा हूं तो यह अद्भुत है। यह अकल्पनीय है। मैं सभी उन पदाधिकारियों को कोटि-कोटि प्रणाम करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया और आगे भी उनकी छत्रछाया मेरे ऊपर बनी रहे। ताकि मैं अपने सारण जिला एवं अपने बिहार राज्य का नाम ईस्टर्न रीजन के सामने रोशन कर सकूं। राज्य सचिव निवास कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि आशीष ने पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। संकल्प 2.0 प्रोजेक्ट को पूरा करके आशीष ने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है।
मैं आशा करता हूं कि इसी तरह आशीष मौका मिलते ही जिले तथा राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे। इन्हें खूब सारा आशीर्वाद। वहीं उक्त जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त सारण आलोक रंजन ने कहा कि लगातार दूसरी बार आशीष रंजन संकल्प 2.0 पर काम करके अपने सारण जिले ही नहीं अपने पूरे बिहार का नाम रोशन किया आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ आजीवन हैं और हमेशा रहेगी। साथ ही आपने जिस तरह से इस प्रोजेक्ट पर काम किया। हम सभी गौरवान्वित है। प्रत्येक प्रोजेक्ट में आपका काम काफी सराहनीय रहता है। आप ऐसे ही खूब आगे और बढ़ते रहें यी मेरी कामना है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा