नगरा तकिया के दलित युवक ने आर्थिक संकट एवं स्वास्थ्य खराब होने से एक साल तक छोड़ी पढा़ई, अब बीपीएससी की परीक्षा में सफल होकर सारण का नाम किया रौशन
छपरा(सारण)। बिहार के सबसे बड़े परीक्षा कम्बाइंड 64वीं बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में घोषित हो गया है। जिसमें नगरा प्रखंड के तकिया गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक के पुत्र विजय कुमार ने सफलता पाकर अपने गांव, प्रखंड समेत सारण का नाम रौशन किया है। विजय ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त कर खोदाईबाग स्थित यादव क्षत्रिय हाई स्कूल से वर्ष 1998 में मैट्रिक किया। और छपरा स्थित शंकर दयाल सिंह कॉलेज से वर्ष 2001 में इंटरमीडिएट की। वर्ष 2006 मगघ विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कॉमर्श पटना से स्नातक एवं वर्ष 2009 पटना विश्वविद्यालय से बॉटनी विषय में एमए किया। इसके बाद दयाशंकर इन्टीट्यूट बंग्लोर से वर्ष 2011 में एमबीए फाईनांस में एमबीए किया। इसके बाद माता-पिता से प्रेरणा लेकर बीपीएससी की तैयारी शुरू की और पहली बार में हीं सफला हासिल किया। विजय के सफल होने से तकिया गांव में खुशी का माहौल है। विजय तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़े है और बचपन पढ़ने में तेज थे। दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए विजय ने बताया कि वर्ष 1999 में परिवार की आर्थिक संकट और बीमार होने की वजह से एक साल तक पढ़ाई नहीं की। धीरे-धीरे आर्थिक संकट से जुझते हुए स्वस्थ्य हुए और 2001 में इंटरमीडिएट की। उसी समये से ठान लिया की आगे चलकर बड़ा अधिकारी बनना है। फिर माता-पिता के प्रेरणा से सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कारणों के कारण वर्ष 2010 में शादी हो गई। फिर पत्नी ने भी पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सेवा निवृत शिक्षक शिवनाथ राम को दिया है। विजय बताया कि पटना में एक कोचिंग में जाकर मार्गदर्शन प्राप्त किया, फिर खुद पर भरोसा कर सिलेबश के अनुसार वे पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई करने से सफलता प्राप्त हुआ है। विजय के पिता शिक्षक शिवनाथ राम पिछले वर्ष अगस्त में सेवानिवृत हुए है। दूसरा भाई राजू कुमार बैंक ऑफ इंडिया में लिपिक है तो तीसरा भाई नवादा जेल के ड्रेसर के पद पर कार्यरत है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन