- परसा में प्राइवेट नर्सिंग होम के दलित महिला संचालिका से सामंती जातिवादियों ने की मारपीट, छेड़खानी, जेवर समेत नकदी लूटे
छपरा(सारण)। जिले के परसा थाना क्षेत्र के चेतन परसा स्थित न्यू उपकार सेवा सदन के दलित महिला संचालिका के साथ मारपीट, छेड़खानी एवं 15 हजार रूपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर चेतन परसा गांव निवासी मनोज दास की 26 वर्षिय पत्नी नर्सिंग होम की संचालिका ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। जिसमें कहा है कि नर्सिंग होम में बाहर से चिकित्सक आकर मरीजों का इलाज करते है। रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे नर्सिंग होम में स्टाप के साथ थी, तभी फतेहपुर निवासी चन्देश्वर राय के पुत्र अरूण राय, जितेन्द्र राय, आनन्दी राय के पुत्र प्रमोद राय, मिथिलेश राय समेत करीब 10 अज्ञात लोगों के साथ आये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। और बोले कि तुम सब अब नर्सिंग होम चलाने लगे, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने से मना करने पर फैट-मुक्का चलाते हुए गर्दन में का मंगल सूत्र छिन लिया और इज्जत लूटने के नियत से छेड़खानी करते हुए बेपर्द किया। साथ ही गर्दन में रस्सी लगाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। जिस पर चिल्लाने एवं शोरगुल की आवाज सुनकर नर्सिंग होम का स्टाप आये तो बिचबचाव किये। उन्होंने कहा कि जाते-जाते धमकी दिये कि अगर थाने में एफआईआर की तो नर्सिंग होम में आग लगाकर बर्बाद कर देंगे। इसको लेकर आवेदिका ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्जकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। इसके बाद थाना पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम