राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा के कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी ने खैरा थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है।दिए हुए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीते 2 जून को मेनटेनेस कार्य के लिए बिजली बाधित था जिसमे खैरा थाना क्षेत्र के धुपनगर धोबवल पंचायत के ही तीन उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने दिए हुए आवेदन में कहा है कि लाइट कटने पर कुछ लोगो द्वारा विद्युत शक्ति उपकेन्द्र के बटन- पट- चालक, तथा लाईन मैन के साथ गाली- गलौज करने के साथ ही मार पीट किया गया है।वहीं कनीय विद्युत अभियंता के साथ भी धोबवल पंचायत के अंकेश कुमार सिंह के द्वारा गाली गलौज की गई तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई की अगर इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई तो हम यहां तहलका मचा देंगे। जिससे क्षेत्र में तैनात विद्युत कर्मरचारियों के अंदर भय व्याप्त है। इन परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति करवा पाना संभव नहीं हो पा रहा है। कनीय विद्युत अभियंता ने खैरा थानाध्यक्ष से धूपनगर धोबवल निवासी मिकेश कुमार सिंह,अंकेश सिंह तथा अंशु कुमार सिंह के विरुद्ध अभियुक्तों पर IPC की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मागं की है ताकि इस प्रकार की भविष्य में घटना की पुनरावृति ना हो सके।वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्ययक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि दिए हुए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली