राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के सभी दस पंचायतों के कुल 89 बूथ स्तरीय बीएलओं को पंचायतों में टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने के साथ ही उनकों टीकाकरण के लिए मोटिवेट करने के लिए 08 जून को नगरा, कादीपुर तथा तुजारपुर के सभी बूथ स्तरीय बीएओं के साथ प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारियों की बैठक बीडीओं श्रीनिवास व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित कि गई है। वही 09 जून को अफौर, धुपनगर धोबवल तथा डुमरी तो वही 10 जून को शेष बचें खैरा, कोरेयां तथा जगदीशपुर पंचायत के बीएलओं की बैठक आयोजित की गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम