- प्रखण्ड स्तरीय नामित सदस्य टीकाकरण के प्रति जन-समुदाय को गांव गांव में चौपाल लगाकर करेंगे जागरूक
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे की निर्देशानुसार प्रखण्ड के सभागार में कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की गठन के लिए बैठक किया गया। जिसमें कोविड टीकाकरण के प्रति प्रखण्ड के सभी पंचायतों में फैली भ्रांतियों को दूर करने की रणनीति बनायी गयी। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए 9 जून से प्रखण्ड के सभी पंचायत के गांवों में महाअभियान चलाया जायेगा। इस दौरान कम्युनिकेशन टास्क फोर्स के नामित सदस्य टीकाकरण के प्रति जन-समुदाय को गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। बीडीओ ने कहा कि प्रखण्ड के सभी दस पंचायतों के 89 बूथ स्तर पर निर्वाचन कार्य तर्ज पर टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके लिए टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा। इसके लिए बूथ संख्या 201 से 289 तक सभी बीएलओं को प्रतिनियुक्त किया जा चुका है। उस बूथ पर आने वाले सभी पात्र लाभुकों को टीकाकरण किया जायेगा। बूथ स्तर पर टीकाकरण सत्र आयोजित करने से पहले आशा, सेविका/सहायिका, विकास मित्र, जनप्रतिनिध व टोला सेवकों के माध्यम से तीन दिन पहले जानकारी दी जायेगी। बीएलओ और सीडीपीओ समन्वय स्थापित कर 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के टीका नहीं लेने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर टीका लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण हूतु कोविड-19 टिकाकरण कि लिए टीकाकरण का कार्य संचालित किया गया है जिसमें नगरा प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में आच्छादान अपेक्षा अनुरूप कम है जिसका प्रमुख कारण टीकाकरण के लिए लाभार्थियों में भ्रान्ति होना है। जिसको लेकर टीकाकरण अभियान को सफल संचालन व सक्षम निराकरण के लिए ही प्रखण्ड स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नामित अध्यक्ष तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सचिव बनाया गया है। जबकि अंचलाधिकारी सदस्य सचिव बने है वहीं सदस्य के रूप में प्रखण्ड स्तरीय सभी पदाधिकारी तो वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख, उपप्रमुख, सभी मुखिया, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी सरपंच को बनाया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन