संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर जिला परिषद भाग-01 के भावी प्रत्याशी सह समाजसेवी जमादार राय के नेतृत्व में मंगलवार को लौवा पंचायत अंतर्गत लौवा कलां माईधियां स्कूल प्रांगण में जरूरतमंदों के बीच सूखा रासन का वितरण किया गया। रासन कीट में चावल, आटा, दाल, आलू, नमक आदि आवश्यक सामग्री की पैकिंग की गई थी। जहाँ पंचायत अंतर्गत कई गांव और टोले के सैकड़ो लोगों ने पहुँच रासन कीट का लाभ उठाया।इस दौरान लाभार्थियों के बीच मॉस्क, सेनेटाइजर का भी बितरण किया गया। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिये भय, संशय और अंधविश्वास का त्याग कर अपनी बारी आने पर निश्चित रूप से टीकाकरण कराने का अनुरोध किया गया। इधर कोरोना काल मे सहायतार्थ खाद्य सामग्री प्राप्त कर जरूरतमंद लोग काफी प्रसन्न दिखे। इस दौरान लोगों की सुरक्षा को लेकर सोसल डिस्टेंसिंग का भी पूरा- पूरा ध्यान रखा गया। मौके पर पशुपति यादव, जय राय, ज्ञानशंकर यादव, बजरंगी भाईजान, हरेन्द्र यादव, नागेन्द्र राय मास्टर, सत्यदेव राय, रामविचार राय, हरेराम राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा