एकमा (सारण)। बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर पुराने नियमित शिक्षकों के समान समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा आदि मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी एकमा प्रखंड क्षेत्र में जारी रही।
इसके चलते लगभग सभी सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में ताले लटके रहे। जिससे स्कूलों में पठन-पाठन लगभग ठप रहा।
इस दौरान समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, सचिव सुमन प्रसाद कुशवाहा, संयोजक जयप्रकाश तिवारी, नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव, निर्भय सिंह, पप्पू यादव, रितेश प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, दिग्विजय गुप्ता, छविनाथ मांझी, ओमप्रकाश यादव, अरविंद कुमार, आनंद कुमार, रविरंजन, समरेश, उमेश सिंह, नसीम अंसारी, उमेश साह, कुमार, संजय यादव, अमरेंद्र सिंह, भीम रजक, धीरेंद्र कुमार, ब्रजेश उपाध्याय, शशि प्रकाश तिवारी, सुरेश सिंह, गिरधारी रस्तोगी, पंकज कुमार रस्तोगी, योगेश सिंह, जितेंद्र राय, संतोषी शाही, मंजुला कुमारी, ऊषा कुमारी, शमीम अंसारी, रश्मि प्रभा, संगीता कुमारी, सुमन कुमारी, साहेब हुसैन आदि ने क्षेत्र के स्कूलों का मुआयना करके पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों से भी हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग की अपील किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा