बुद्ध पूर्णिमा पर याद किये गये तथागत बुद्ध, बताये मार्गाे पर चलने का लिया संकल्प
बनियापुर(सारण)। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालु भक्तो ने श्रद्धापूर्वक भगवान बुद्ध को याद कर पूजा अर्चना किया। साथ हीं तथागत बुद्ध के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया। वही बेदौली पंचायत के नदौवा सामुदायिक भवन पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह युवा नेता रवींद्र कुमार राम, वीआईपी पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतों, विक्रम चौधरी, प्रभु प्रियदर्शी, सुरेंद्र राम आदि ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सादे समारोह का आयोजन करते हुए दीप प्रज्जवलित कर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उपस्थित लोगों को बुद्ध द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण करने का अनुरोध किया गया। इस दौरान भगवान बुद्ध के बताये संदेशो प्रेम, त्याग, भातृत्व, विनम्रता आदि को याद किया गया। जिससे युवा वर्ग काफी प्रेरित दिखे। भगवान बुद्ध के अनुयायियों द्वारा समाजिक समानता, सद्भावना, अनुभवपरक बौद्धिकता, मधुर वचन, अहिंसा आदि जो बुद्ध के जीवन के सार तत्व थे। इन बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बौद्धधर्म को मानने वाले लोगो ने बताया की बैशाख पूर्णिमा को बोधगया में पीपल के पेड़ के निचे बुद्ध को बोधिसत्व की प्राप्ति हुई थी। जिसको याद करके बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा