कोपा में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की वाहन की हुई जांच,डांट-फटकार के बाद छोड़ा
अखिलेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)- छपरा-सीवान रोड में गांधी स्मारक उच्च विद्यालय कोपा बाजार के समीप एसपी के निर्देश पर हो रही वाहन जांच में प्रखंड की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की कार की जांच पुलिस टीम ने कर दी। पुलिस टीम ने चालक के चेहरे को देखकर लाइसेंस तथा कागजात की मांग की।जिस पर पर्यवेक्षिका ने धौंस जमाना शुरू कर दिया।बाद में पुलिस टीम ने कहा कि आपको वाहन जांच में सहयोग करना है।बाद में अनुनय-विनय करने के बाद पुलिस टीम ने पर्यवेक्षिका की वैगन आर कार को डांट-फटकार के बाद छोड़ा।पर्यवेक्षिका उस समय जलालपुर से बसडीला,कोपा होते हुए छपरा जा रही थी।कोपा बाजार पर इस बात की चर्चा दिन भर होती रही।कोपा पुलिस की वाहन जांच से बेवजह घूमने वालों में भी हड़कंप है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा