उत्साह पूर्वक आँगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया गोदभराई कार्यक्रम
पानापुर (सारण)। शुक्रवार को प्रखण्ड के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा महिला पर्यवेक्षिका शिला कुमारी ने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। केंद्र को फूलों तथा गुब्बारे से सजाया गया तथा रंगोली बनाकर कार्यक्रम को रोचक तथा आकर्षक बनाने का भरपूर प्रयास किया गया था। उपस्थित लाभूको को चुनरी ओढ़़ाकर उन्हें दुल्हन की तरह सजाया गया तथा उनके गोद में फूल,अनाज ,मिठाई ,नारियल आदि रखकर उनको नये मेेेहमान के आगमन की बधाई दी गई। मौके पर उपस्थित गर्भवती महिला एवं उनके अभिभावकों को सेेेेविका ने बताया कि समय समय पर जाँच, उचित डाक्टरी सलाह तथा पौष्टिक भोजन जच्चा-बच्चा के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में दर्जनों महिला उपस्थित थीं। विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक माह सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर उत्सव के रूप गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन करना है ।भोरहाॅ पंचायत के केंद्र संख्या-84,85,86,87,88,89,90,91,92 तथा कोन्ध ,रसौली,धेनुकी, सतजोड़ा, बेलौर सहित सभी पंचायतों में गोदभराई कार्यक्रम किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा