मढ़ौरा एसडीओ ने मशरक क्वारेटिंन सेंटर का किया मुआयना, दिये काई निर्देश
- क्वारेटिंन सेंटर पर मेडिकल सुविधाओं का है घोर अभाव
मशरक(सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित बाबा वासुदेव सिंह डिग्री कालेज व इंटर कालेज में दूसरे राज्यों से आये प्रवासी लोगों को क्वारेटिंन कैम्प में घर,समाज से अलग रखकर सारी सुविधाएं दी जा रही है। शुक्रवार तक 172 लोगों को रखा गया है, जिनका मशरक पीएचसी के द्वारा गठित मेडिकल टीम में डाॅ आशीफ इकबाल, डॉ संजीव कुमार सिंह, एएनएम प्रतिमा कुमारी के द्वारा प्रतिदिन सभी लोगों का बारी बारी से थर्मल स्कैनिग किया जा रहा है। डॉ. आशीफ इकबाल ने बताया कि अभी तक सभी लोगो का स्कैनिंग किया गया है। किसी में भी कोरोना के प्रारंभिक लक्षण नही पाये गये है। वहीं शुक्रवार को मढ़ौरा एसडीओ बिनोद तिवारी ने क्वारेन्ट सेंटर पहुंचकर सारी व्यवस्था का जायजा लिया और कुछ व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाने का आदेश दिया। जिसमें खाने की व्यवस्था को और सुधारने साथ में हरी सब्जी का भी इस्तेमाल करने का आदेश दिया। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि डिग्री कालेज और इंटर कॉलेज में बने क्वारेन्टीन सेन्टर में 172 लोगों को रखा गया है, जिसमें 2 महिलाएं और 2 युवती हैं। इन केन्द्रों पर ठहरे लोगों के लिए भोजन, पीने का साफ पानी, गद्देदार बिछावन सहित अन्य बुनियादी सुविधाओ की व्यवस्था की गयी है। वही सेंटर पर पहुंचे प्रवासी लोगों ने कुछ मामलों में अपनी नाराजगी जताई है। जिसमें समय से खाने की और सरकार के तरफ से मिलने वाली सामग्री उन्हें अभी तक नहीं है। जिससे उन्हें दिनचर्या में परेशानी उठानी पड़ रही है। सेन्टर पर जहां प्रतिदिन मेडिकल टीम आकर जांच कर चली जाती है रात को मामूली तबीयत बिगड़ने पर फिर सुबह का इंतजार करना पड़ता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा