पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय मशरक के प्रांगण में जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मशरक प्रखंड के तमाम शिक्षकों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है ।कि जो शिक्षक अभी तक कोरोना वैक्सीन का टीका नही लिए है वो यथा शीघ्र नौ जून को अपने प्रखंड के अंतर्गत उच्च विद्यालय मशरक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीना कुमारी व प्रखंड बिकाश पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा तथा चिकित्सा प्रभारी अनंत नारायण कस्यप एवं सहयोगी शिक्षक समन्वयक संजय कुमार व शिक्षक नेता सह समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार सिंह की अगुआई में सभी शिक्षको ने कैम्प के माध्यम से निःसंकोच होकर कोरोना का पहला टीका लिया। शिक्षक नेता धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षक लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज कोरोना वैक्सीन का टीका लेने के लिए स्पेसल कैम्प लगा इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।आज का दिन सुनहला अवसर है। सभी शिक्षक बारी बारी से अपना आधार कार्ड व शिक्षक होने का प्रमाण पत्र दिखाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लिया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक मो. इरसाद खान, संजय कुमार समन्वयक, कयूम अहमद, रत्नेश सिंह, सुसील राम, मालिक साह, शिवनारायण ठाकुर, विजय सिंह, बिमल कुमार, मो. यूनुस सहित सैकड़ो शिक्षक व शिक्षिकाएं कोरोना का पहला टीका लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी