राष्ट्रनायक न्यूज।
नई दिल्ली, (एजेंसी)। सोना एक ऐसी संपत्ति होती है जिसका उपयोग लोग मुश्किल समय के दौरान करते हैं। महामारी के दौरान बड़ी संख्या में वित्तीय संकट के दौरान लोगों ने सोने को बेचा है। लेकिन सोने को बेचने का सही समय क्या होता है, कब बेचने पर सबसे ज्यादा लाभ होगा। सोना खरीदते समय यह जरूर चेक कर कर लें कि आखिर आपको सोने की शुद्धता का प्रमाण पत्र मिला है या नहीं। उस प्रमाण पत्र में गोल्ड लेकर के कैरेट से लेकर सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध रहती है। जब आप सोना बेचने जाते हैं तब इसी रसीद के जरिए आपके सोने की सही कीमत पता चल पाती है। और तब आप बाजार भाव के आधार पर सोना बेच सकते हैं।
सोना बेचते समय हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि जहां से गोल्ड खरीदा है वहीं, बेचा जाए। इससे असुविधाओं से भी बचा जा सकेगा। साथ ही सही कीमत भी मिलने की उम्मीद रहती है। सोना बेचते वक्त हमेशा अलग-अलग ज्वेलर्स से संपर्क कर लेना चाहिए। इससे हमेशा ही बेहतर दाम मिलने की उम्मीद रहती है। लेकिन इस दौरान ज्वेलर्स का बैकग्राउंड जरूर चेक कर लें। इंडिया बुल्स ज्वेलर्स एसोशियेशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र मेहता के अनुसार, ‘अगर आप 10 हजार रुपये से अधिक की ज्वेलरी बेचना चाहते हैं तभ यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्वेलर्स आपको सिर्फ चेक के जरिए ही पेमेंट कर सकते हैं।’ ज्वेलर्स आपसे केवाईसी से जुड़ी जानकारी भी मांग सकता है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम