बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बाइक 12 हजार रुपये और मोबाइल लूटे
भेल्दी(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शोभेपुर-बसंतपुर के समीप शुक्रवार सुबह एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति को पिस्तौल के बल पर बाइक 12 हजार रुपये और मोबाइल लूट ली। इस संबंध में दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव निवासी सेराज अली ने भेल्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा कि दरियापुर से एक नर्तकी को शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे लेकर दाउदपुर अपने घर जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन अपराधी भेल्दी थाने के शोभेपुर बसंतपुर में बाइक रोककर पिस्तौल के बल पर बाइक, 12 हजार तथा मोबाइल लूट कर फरार हो गए। युवक और नृतकी पैदल ही थाने में पहुंचकर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी इंद्रजीत बैठा मौके पर पहुंचकर घटना अपने स्तर की जांच पड़ताल की। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार द्वारा अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने के लिए सभी बाइक चालकों की निगरानी से जांच की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा