तेलांगना के घटकेशर से बिहार के अलग-अलग जिलों के 1250 प्रवासी लोगों को लेकर छपरा पहूंची ट्रेन, डीएम व एसपी ने किया रिसिव, सभी की हुई स्क्रीनिंग, भेजे गये क्वारेंटाइन सेंटर
- लोगों के चेहरे पर दिखी मुस्कान, नहीं रही थकान
- सुरत से विषेश ट्रेन से आये छपरा जंक्शन पर अलग-अलग जिलों के 1250 प्रवासी
- छपरा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया रिसिव
- स्टेशन पर की गयी स्क्रीनिंग
- सभी को दी गयी फुड पैकेट और बसाें से भेजा गया उनके गृह जिला
- स्टेशन पर लोगों ने प्रकट की अपनी खुशी, जिला प्रशासन और सरकार को दिया धन्यवाद
छपरा(सारण)। तेेेलांगना के बटकेेेेशर से चलकर विषेश ट्रेन छपरा जंक्शन पर जैसे ही पहुँची रिसिव करने पहुँचे सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर चल पड़ी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने ट्रेन की सबसे पिछली बोगी तक जाकर निकलने वाले सबसे पहले व्यक्ति का स्वागत किया गया। इसके बाद बारी-बारी से लोगों के उतरने का सिलशिला शुरू हुआ। लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाओं का समुचित रूप से पालन किया। प्लेट फार्म पर ही लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया। इसके लिए टीम लगी हुयी थी। प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी। जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे। इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया। इसके बाद लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया।
बिहारा के इन जिलों के आये प्रवासी
छपरा जंक्शन पर शुक्रवार को करीब 1250 प्रवासी लोग स्पेशल ट्रेन से आये। इनमें सबसे अधिक मधुबनी 723, सिवान 264 तथा सारण जिले के विभिन्न प्रखण्डों के 263 प्रवासी लोग आये।
सभी प्रवासी लोगों 21 दिन तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा
मीडिया से वार्ता में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सभी लोगों को उनके गृह जिला में भेजा जा रहा है जहाँ से उन्हें उनके गृह प्रखंड में बनाए गये क्वेरेंटीन कैम्प में 21 दिनों तक रख जाएगा। सारण जिला में भी जो 263 लोग शुक्रवार को तेलांगना के बटकेशर से आये हैं, उन्हे भी उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वेरेंटीन कैम्प में भेजा जा है। इस कैम्प में उन्हें 21 दिन रखा जाएगा। वहां सभी लोगों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें पहनने का वस्त्र, थाली-ग्लास, बाल्टी-मग, साबुन-सर्फ, ऐनक-कंघी, टूथपेस्ट-ब्रस आदि रहेगा। इन कैम्पों में सुबह में नाश्ता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा। इन कैम्पाें में मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया जा रहा है तथा सुबह-साम योगाभ्यास भी कराया जा जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा