गांव में आये प्रवासी लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए कहने पर मारपीट, एफआईआर
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गाँव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। महादेव शर्मा की पत्नी गायत्री देवी द्वारा दर्ज करायी गयी। प्राथमिकी में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बाहर से आए लोगों का सर्वे हो रहा था। इसी दौरान बाहर से आए हसमुदीन को जांच कराने को कहा गया। जिसे लेकर उनका परिवार मारपीट पर उतारू हो गया। इस घटना के बाद मेरे परिवार के सदस्य भूसा लाने खेत में गए तो हसमुदीन के परिजनों द्वारा गालीगलौज करते हुए मारपीट की गयी और यह कहते हुए कि बाहर से आने की जानकारी देकर सर्वे टीम में शामिल तुम्हारा बेटा दीनानाथ शर्मा द्वारा बदनाम किया गया है।मारपीट के दौरान सूर्यकांती देवी का कपड़ा फाड़ने और गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में जैमुदीन, अकबर मियां सहित आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जबकि दुसरे तरफ से हसमुदीन द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं और मेरी माँ फातमा बेगम पुराने घर के दरवाजे पर बैठे थे।तभी दीनानाथ शर्मा, दुधनाथ शर्मा सहित आधा दर्जन लोग आए और मेरी माँ को डायन कहने लगे। मना करने पर मारपीट की गयी। और मेरे हाथ से सोने का ब्रेसलेट छीन लिया गया। घटना मंगलवार की है।दोनों तरफ से मारपीट में हुए जख्मी लोगों को मशरक पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। ईलाजोपरांत दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा