तरैया के खदरा नदी पुल पर पलटा तरबूज लदा पिकअप, शिलान्यास के बाद भी ब्रिटिशकालीन पुल का निर्माण कार्य नहीं हुआ प्रारंभ
तरैया(सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित भूतनाथ चौक के समीप खदरा नदी पर स्थित ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल के निर्माण कार्य तीन माह पूर्व शुरू किया गया था लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा बिना डायवर्शन बनाए सड़क को तोड़ दिया गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया।फिर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कंपनी द्वारा तोड़े गए सड़क का मिट्टी करण कर आवागमन आंशिक रूप से बहाल किया गया। जहां आज वर्षात के कारण मिट्टी का क्षरण होने से गड्ढा बन गया है जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शनिवार की सुबह एक तरबूज लदा हुआ पिकप खदरा नदी में पलट गया है। जिससे चालक घायल हो गया। लेकिन निर्माण कंपनी द्वारा अब तक पुल निर्माण का कोई सुधि नहीं लिया जा रहा है।न हीं निर्माण कराया जा रहा है जिससे स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं।ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल तरैया बाजार को प्रखंड मुख्यालय और थाना से जोड़ता है पुल के नवनिर्माण के लिए बिहार सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गई है।जिसे 2 करोड़ 47 लाख 97 हजार 870 रुपये की लागत से पुल का निर्माण होना है। निर्माण कार्य का शुभारंभ 7 मार्च 2020 को नारियल फोड़ कर स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने किया था।शिलान्यास के 2 सप्ताह के बाद निर्माण कंपनी ने बिना डायवर्सन बनाएं पुल से जुड़ी सड़क को तोड़ दिया।फिर लॉक डाउन लगने से ज्यों का त्यों सड़क टूटी ही अवस्था में रहा।लोग इंतजार करते रहे लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तब तक लॉक डाउनलोड हो गया।जिससे आवागमन बाधित होते देख स्थानीय प्रशासन ने मिट्टी करण कर आंशिक रूप से आवागमन प्रारंभ कर दिया लेकिन अब तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा