रविन्द्र बने भाजपा के बनियापुर विधान सभा प्रभारी, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
बनियापुर(सारण)। भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वर्तमान में प्रदेश अनुशासन समिति के वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र प्रसाद सिंह को बनियापुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।पार्टी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि उनके लंबे सांगठनिक अनुभव से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।भाजपा के वरिष्ठ नेता आनन्द शंकर ने प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि रविन्द्र बाबू जैसे अनुभवी और संगठन के मर्मज्ञ को बनियापुर का प्रभारी नियुक्त किया जाना पार्टी और संगठन के लिए काफी हितकर साबित होगा।वही इनके नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के मदद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को जनमानस तक पहुंचाने में काफी सहूलियत होगी।बनियापुर भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष विश्वजीत ओझा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की श्री सिंह के लंबे राजनीतिक और मार्गदर्शन का लाभ मिलने से पार्टी उतरोतर विकास की ओर अग्रसर होगी।बधाई देने वालों में भाजपा के सभी पदाधिकारियों के साथ सारण जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. विनायक ओझा, मंगल भूषण सिंह, हरिवंश दुबे, भरत राम, मूलमूल साह, उमाशंकर ठाकुर, ई. विकास, पंकज पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा