मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर से सरकारी राशि का बंदरबांट, सैकड़ों ग्रामीणों ने किया डीएम से शिकायत
छपरा(सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड के महम्मदा पंचायत के मुखिया के फर्जी हस्ताक्षर से राशि निकालने की शिकायत सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से की है। ग्रामीण सत्येंद्र प्रसाद, धन्यजय राय, संजय राय, मुकेश राय, तेज लाल राय, प्रभु राय, रंजीत राय, दरोगा राय, शिवजी, हरेराम कुमा,र शारदा देवी, चिंता देवी, सरोज कुमार, किशोर राम, भागमुन्नी देवी, प्रभावती देवी समेत 96 लोगों के हस्ताक्षर कर दिए आवेदन में कहा कि मुखिया राजकुमारी देवी पिछले 6 माह से पंचायत से गायब हैं। उनकी अनुपस्थिति में असंवैधानिक ढंग से मुखिया पुत्र मनोज कुमार सिंह पंचायत सचिव मनरेगा सचिव और मनरेगा पीओ आपस में मिलीभगत कर मुखिया राजकुमारी देवी के फर्जी हस्ताक्षर चेक आदि पर करके मनरेगा सहित कई योजनाओं का नाम पर अवैध ढंग से सरकारी राशि निकासी कर बंदरबांट किए हैं। पिछले 6 महीने में एक बार भी ग्राम सभा कार्यकारिणी की बैठक नहीं हुई। कोरोना वायरस बीमारी से बचाव के नाम पर मुखिया पुत्र द्वारा फर्जी तरीके से राशि का उठाव किया गया, परंतु उसका लाभ लोगों तक नहीं मिल सकी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा