महाराजगंज के भाजपा सांसद बोले: हम जन-जन को कोरोना वारियर्स बनाना चाहते हैं
अखिलेश्वर पांडेय। जलालपुर
जलालपुर(सारण)। हम जन-जन को कोरोना वारियर्स बनाना चाहते हैं, जिससे कोरोना प्रभावहीन हो जाय। कोरोना से बचाव का यही सबसे मजबूत तरीका है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोपाचट्टी पर शनिवार को अपराह्न कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जान हथेली पर डालकर लोगों को जागरूक करने वाले मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, इस विषम परिस्थिति में दिन रात एक कर सेवा देनेवाले पुलिसकर्मी, हाॅकर, डाककर्मी जैसे कोरोना वारियर्स को सम्मानित करना देश को सम्मानित करना है। यह सम्मान देश का सम्मान है। भारत के 130 करोड़ लोगों का सम्मान है। यह सभी कर्मी जो अपने आप को संकट में डालते हुए लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं, जिससे कोरोना का प्रभाव भारत में काफी कम रहा है। दुनिया में जहां कोरोना का प्रभाव काफी है, लेकिन भारत में देश के कुशल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों के कारण बेहद सुरक्षित स्थिति में है। उनके नेतृत्व की प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है। आज दुनिया भारत की ओर मदद का हाथ फैला रही है। आप सहयोग कीजिए, भारत एक कदम नहीं सौ कदम आगे बढ़ कर उन देशों को सहयोग कर रहा है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से भी कहा कि वे सरकार के गाइडलाइन का पालन करें और उसके अनुसार घर आएं गाइडलाइन का पालन करने से उन्हे कोई परेशानी भी नहीं होगी और सभी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने आम लोगों से भी कहा कि वे घरों में रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मौके पर सांसद ने सभी कोरोना वारियर्स को गुलाब का फूल ,अंग वस्त्र, हैंड सैनिटाइजर मास्क और बिस्कुट का पैकेट भेट दिया। वहीं स्थानीय चिकित्सक शंभू ठाकुर ने सांसद को ग्लब्स भेंट किया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमनारायण सिंह, उमेश तिवारी,प्रमुख अखिलेश्वर पासवान, तारकेश्वर प्रसाद ,मनोज पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष ढूंनमुन सिंह, राकेश सिंह ,पंकज सिंह, निलेश सिंह ,थानाध्यक्ष शिवनाथ राम, कुंदन सर्राफ सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा