प्रवासी मजदूरों के आने से बेरोजगारी से बढ़ी मुश्किले, गाँवों में हीं तलाशने होंगे रोजगार के साधन: मुखिया संगम बाबा
इसुआपुर(सारण)। कोरोना वैश्विक महामारी में जरुरतमंदो के जरुरतों को पूरा करने के लिये इसुआपुर के मुखिया संगम बाबा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर उनकी जरुरत की चीजें घर-घर पहूँचा रहे हैं। वहीं संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के अफजलपुर, गोहाँ और मुङवाँ गाँव में असहायों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने बताया की कोरोना को लेकर रोजगार के सभी साधन बंद हो गये हैं, इससे दिहाड़ी मजदूरों की मुश्किले बढ़ गई है। गांवों में बिहार के दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढती जा रही है। बेरोजगारी भी चरम सीमा पर है। अब मजदूरों को गांवो में खेतीबाड़ी को हीं आधार बनाकर इसमें रोजगार तलाशने होंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण करना होगा। मौके पर डाॅ. जगलाल पंङित, पूर्व सरपंच कांति सिंह, ब्रजभूषण पंङित, विकास बाबा, टिन्कू सिंह, डाॅ. नवलेश सिंह, वार्ड तेरस महतो, नागेश्वर साह, संतोष साह, लालबहादुर ठाकुर, चन्द्रदीप महतो, धर्मनाथ सिंह, जगदीश सिंह, बिरेन्द्र सिंह, श्रीराम सिंह, मनोज साह मौजूद थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा