भाकपा माले ने विशाखापत्तनम गैस त्रासदी व औरंगाबाद में 16 मजदूरों की मौत को बताया लाॅकडाउन में जनसंहार
- सरकार के विरूद्ध भाकपा माले ने मनाया शोक एवं धिक्कार दिवस
पानापुर (सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी भाकपा माले ने माथे पर कालीपट्टी बाँधकर शोक दिवस और धिक्कार दिवस मनाया। भाकपा माले ने औरंगाबाद में ट्रेन से कुचल कर मारे गए 16 मजदूरों तथा विशाखापत्तनम गैस लिक से मारे गये ग्यारह मजदूरों तथा आठ सौ के अस्पताल में भर्ती होने को लाॅकडाउन मे जनसंहार बताया है। भाकपा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि ये घटना नहीं बल्कि सरकार द्वारा मजदूरों की हत्या की गई है। सरकार की लापरवाही के कारण ये घटना घटी है। इसलिए इस घटना के खिलाफ में पूरे प्रदेश में काली पट्टी लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कम्युनिस्ट नेताओं ने मृतकों के आश्रितों को बीस बीस लाख रूपये मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग की है। मौके पर भाकपा माले नेता सभापति राय, लगन राम, बीरेन्द्र राय, नागेन्द्र कुशवाहा, ललन कुशवाहा, पूर्व मुखिया पासपति देवी, रविन्द्र मांझी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा