असमाजिक तत्वों ने झोपड़नुमा घर में लगाया आग, विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सारण तटबंध के रास्ते को किया जाम
पानापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोंध खीरी टोला में शुक्रवार की देर रात कुछ असमाजिक तत्वों ने एक झोपड़ीनुमा बथान में आग लगा दी। जिसमें रखे हजारों रूपये मूल्य के फर्नीचर आदि जल कर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कुमार सिंह का झोपड़ीनुमा बथान बाॅध के किनारे था, जहाँ हमेशा लोग उठते बैठते थे। जिसमे शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। आग की लपेटे देख गाँव से ग्रामीण दौड़ कर आये, तबतक झोपड़ी पुरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सारण तटबंध के रास्ते को बंद कर जाम किया। जिसके कारण तटबंध से होकर जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष केडी यादव, एएसआई अजित सिंह, अजय कुमार सहित दर्जनों पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों को समझाया तथा बंद रास्ते को खुलवाया। ग्रामीणों का कहना था कि बाँध पर बथान रहने के कारण यहाँ देर रात तक लोग उठते बैठते थे। जिससे असमाजिक तत्वों को गैर कानूनी कार्य करने में परेशानी हो रहीं थी। शायद इसी वजह से झोपड़ी को जलाया गया है। थानाध्यक्ष के डी यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा