रिविलगंज में नेटवर्क इंजिनियर द्वारा राशन कार्ड बनाने व शौचालय अनुदान राशि के नाम पर अवैध वसूली किये जाने पर डीएम से शिकायत
छपरा(सारण)। जिले के रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में इन दिनों राशन कार्ड बनाने एवं शौचालय के अनुदान राशि मुहैया काराने को लेकर लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। इसको लेकर चन्द्रोदय सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत किया है। जिसमें कहा है कि रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड से संबंधित डाटा इंट्री का कार्य चल रहा है। साथ ही शौचालय निर्माण कराने वाले लोगों को भी अनुदान राशि दिया जाता है। प्रखंड कार्यालय में नेटवर्क इंजिनीयर के पद पर कार्यरत राजीव उपाध्याय द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर एक हजार रूपये एवं शौचालय अनुदान मुहैया कराने के नाम पर दो हजार रूपये की अवैध उगाही की जा रही है। लाभार्थियों द्वारा पुछे जाने पर बताया जाता है कि उपर से नीचे तक मैनेज करना पड़ता है, इसलिए रूपये लगता है। उन्होंने कहा है कि राजीव उपाध्याय की पत्नी को प्राईवेट से दैनिक वेतन पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर अधिकारियों द्वारा रखा गया है। लेकिन वो एक दिन भी कार्यालय नहीं आती हैँ। इसलिए अपनी पत्नी के स्थान पर स्वयं ही कार्य कर रहे है। जबकि राजीव उपाध्याय नेटवर्क इंजिनीयर के पद पर कार्यरत है। हालांकि प्रखंड के उपस्थिति पंजी पर महिला कर्मी का नाम भी अंकित नहीं है। परंतु नेटवर्क इंजिनीयर का नाम पंजी पर अंकित है। जिसका फायदा उठाकर दलालों के माध्यम से दिन भी लोगों से रूपयों की अवैध उगाही करते है। आवेदक ने जिलाधिकारी से सभी बिन्दुओं पर गहन जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत नेटवर्क इंजिनीयर ने कहा कि आवेदक द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा