राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले सदर प्रखंड में राशन कार्ड बनाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन प्राप्त किया जा रहा था। इसी क्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 विकास मित्रों को गरीब, लाचार लोगों का चयन कर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया। जिस पर शहरी क्षेत्र के 45 विकास मित्रों ने गरीब, कमजोर, रिक्शा चालक, ठेला चालक, बर्तन धोनेवाले, दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को चिन्हित कर प्रत्येक विकास मित्रों ने 10-10 आवेदन गत 4 अप्रैल 2021 को दिया। आवेदन देने के बाद अभी तक इन गरीब कमजोर लोगों के आवेदन को आरटीपीएस पर निबंधित नहीं किया गया है। जिससे ये परिवार राशन कार्ड से वंचित हो जाएंगे। साथ ही इन आवेदनों को आरटीपीएस काउंटर पर अभी तक ऑनलाइन निबंधित नहीं किये जाने के संबंध में विकास मित्रों ने सदर प्रखंड के बीडीओ से आवेदन के संदर्भ में बोला तो उन्होंने विकास मित्रों को कहा कि एजेन्ट हो क्या ? बीडीओ के इस तरह के व्यवहार एवं बातों से राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं पारदर्शिता पर बड़ा ही यक्ष प्रश्न उठने लगा है। जिसे आम लोगों को समझने में ज्यादा परेशानी होगी। वहीं नगर निगम के विकास मित्रों ने गरीबों का राशन कार्ड बनाने को लेकर एसडीओ को आवेदन देकर गुहार लगाया है। जिसमें कहा है कि सदर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में नगर निगम के 45 विकास मित्रों ने गरीब कमजोर लोगों का राशन कार्ड बनाने के लिए मात्र 10-10 आवेदन लेकर प्रखंड कार्यालय में दिया था। लेकिन उन आवेदनों को आरटीपीएस काउंटर पर निबंधित कर सदर एसडीओ कार्यालय में राशन कार्ड बनाने के लिए नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों का आवेदन लिया गया है वे बेहद गरीब, कमजोर, दैनिक मजदूर, बर्तन धोने वाली महिलांए, रिक्शा-ठेला चालक है, जो मजदूरी करेंगे तो खाना मिलेगा अन्यथा भूखे सोते है। ऐसे में राशन कार्ड की उम्मीद पर वे प्रतिदिन विकास मित्रों से पूछते है कि कबतक राशन कार्ड बनकर आएगा। इसको लेकर विकास मित्रों ने सदर एसडीओ को आवेदन देकर गरीब कमजोर परिवारों का राशन कार्ड बनाने की गुहार लगाया है। वहीं नगर निगम के विकास मित्रों का कहना था कि सदर प्रखंड के कर्मियों व पदाधिकारियों के कार्यशैली के कारण गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है और विकास मित्र प्रतिदिन प्रताड़ित महसूस कर रहे है।
सदर बीडीओ के अमर्यादित शब्दों से क्षुब्ध है विकास मित्र
नगर निगम के विकास मित्रों द्वारा 10-10 गरीब, कमजोर परिवारों को चिन्हित कर राशन कार्ड बनाने के लिए करीब 45 विकास मित्रों ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया। जिसके संबंध में विकास मित्रों ने जानकारी प्रखंड कार्यालय गये। जहां आरटीपीएस के कार्यपालक सहायक से राशन कार्ड के आवेदनों को आरटीपीएस पर निबंधित करने से संबंधित जानकारी ली तो बोले की बड़ा बाबू मना किये है कि इन आवेदनों को आरटीपीएस नहीं करना है। तो फिर विकास मित्रों ने बड़ा बाबू से पूछा तो वे बोले कि बीडीओ साहब के कहने पर ही आरटीपीएस कटेगा। इसके बाद विकास मित्रों ने बीडीओ साहब से राशन कार्ड के आवेदन से संबंधित जानकारी पूछा तो बीडीओ बोले- तुम सब एजेन्ट हो क्या ? बीडीओ के इस तरह के बर्ताव से विकास मित्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। विकास मित्रों का कहना है कि अगर जिस गरीब कमजोर परिवारों का आवेदन प्रखंड कार्यालय में दिया गया, उनका राशन कार्ड नहीं बनता है तो सभी परिवारों को सदर प्रखंड के बीडीओ साहब के पास भेज दिया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही सदर बीडीओ, बड़ा बाबू और प्रखंड प्रशासन की होगी।
इन विकास मित्रों ने एसडीएम को दिया आवेदन
गरीब कमजोर परिवारों को राशन कार्ड बनाने को लेकर सदर प्रखंड में दिये गये आवेदन पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक, बीडीओ द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने और गलत व्यवहार करने पर एसडीएम को आवेदन देने वालों में जितेन्द्र कुमार राम, हेवान्ती देवी, अंजू कुमारी, शांति कुमारी, अमरजीत कुमार, रविन्द्र कुमार, अंजू देवी, शिव कुमार बासफोर, मुन्नी लाल चौधरी, अनुपमा कुमारी, बबीता कुमारी, सुनिता कुमारी, अभय आनंद, अजय कुमार, रीता कुमारी, श्यामा, शिल्पी कुमारी, रोमा कुमारी, रेणु कुमारी, सुमन कुमारी एवं पूनम कुमारी आदी विकास मित्र शामिल थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव