राजद उपाध्यक्ष ने कहा – आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी हो होगा व्यापक आंदोलन
छपरा(सारण)। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मौलानापुर में सार्वजनिक स्थल पर लगे चापाकल से पानी लेने पर अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को जातिवादियों द्वारा मार-पीटकर हत्या कर दिया गया। इसको लेकर भगवान बाजार थाने में कांड संख्या 43 दर्ज किया गया है। लेकिन केस होने के करीब 25 दिन बाद भी अभी तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर भारती ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अविलम्ब गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में आज भी समाज में भेदभाव, छुआछुत किया जा रहा है, जो मानवता को कलंकित कर रहा है। लेकिन घटनाएं होने के बाद पुलिस पदाधिकारी ऐसे असमाजिक एवं गुंडा प्रवृति के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव