राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के नजदीक नगरा मझौलिया में बेखौफ अपराधियो ने एक टेंट संचालक को गोली मार घायल कर दी। मिली सूचनुसार अपराधी जन्म दिन मनाने के लिए टेंट का सटा बांधने के बहाने ग्लेम्बर बाइक से दो की संख्या में शनिवार को आये। तथा टेंट मालिक के दरवाजे के सामने अपनी बाइक खरा कर समाचार पूछते हुए बर्थडे के लिए टैंट की साटा बंधने के लिए बात किए एवं तत्क्षण मोबाईल से अपराधी किसी से बात करने के बाद दो गोली मारे जिसमे एक गोली मिस हो गई तथा दूसरी गोली लग गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने पीएचसी नगरा में भर्ती कराया। जहाँ से स्थिति को चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। उक्त घायल गौर ओपी क्षेत्र के मझौलिया गाँव निवासी शिलानाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह बताये जाते है। बताते चले कि मनोज कुमार सिंह पवन टेंट हाउस एवं पवन मैरेज हॉल का संचालन करते है। दिन दहाड़े हुई गोली कांड से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वही गौरा ओपी को सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर उपस्थित हो कर जाँच पड़ताल शुरू कर दिए है। इस गोली कांड से घायल व्यक्ति के परिवार के साथ- साथ आस-पास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
अपराधियों द्वारा चलाई दूसरी गोली मनोज कु0 सिंह के बाये हाथ को छेद करते हुए उनके पसली में फसे होने की संभावना: डॉक्टर
उप स्वास्थ्य केंद्र नगरा के डॉक्टर शौरभ कुमार ने बताया कि गोली मनोज कुमार सिंह के बाये हाथ को छेदते हुए बाये पसली में लगी है तथा गोली अंदर ही फंसी हो सकती है क्योंकि गोली लगने के बाद कहीं भी बाहर निकलने का स्थान दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं उन्होंने बताया की स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मनोज कुमार सिंह की प्राथमिक उपचार कर तत्काल सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव