पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार की राजनीति के सबसे बड़ा चेहरा माने जानेवाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 74वां जन्मदिन पर मशरक राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष जितेंद्र यदुवंशी ने युवकों के साथ सोनौली गांव में केक काटकर मनाया। सभी ने लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ जीवन और दीघार्यु होने की कामना किया। जितेन्द्र यादव ने कहा है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जीवन गरीबों के लिए समर्पित रहा है। इसलिए उनके जन्मदिन पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यक्तिगत रुप से सादगी के तौर पर मनाया गया है। मौके पर गजेन्द्र कुमार यादव, कुंदन यादव, आजाद भाई, नौसाद जी, आकिब हसन खां, आकाश यादव, चंदन कुमार, मिसिर आलम समेत दर्जनों युवा राजद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा