पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव में सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा प्रतापपुर से बाहर निकल कर महाराजगंज के पूर्व सांसद व राजद के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ सिंह से मिलने मशरक उनके पैतृक गांव पहुंचे। मशरक में दोनों के बीच बंद कमरे में काफी देर तक बात हुई।दोनों के बीच हुए मुलाकात को लेकर कई तरह से कयास लगाए जाने लगे हैं।दोनों के बीच क्या बात हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बिहार के सियासी गलियारे में कई तरह की बातें तैरने लगी है। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही प्रभुनाथ सिंह के बेटे व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने ओसामा से मुलाकात की थी। पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के मशरक पहुंचने पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह, प्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र पाण्डेय समेत राजद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके छोटे भाई दीनानाथ सिंह पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में हजारीबाग जेल में बंद हैं। वही से अपने छोटे भाई दीनानाथ सिंह के साथ दीनानाथ सिंह के सबसे छोटे बेटे अभिषेक सिंह की शादी में शामिल होने पेरौल पर पहुंचे हैं। शादी के बाद सवईया पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह के निमंत्रण पर शामिल होने मशरक आवास पर पहुंचे थें ओसामा। ओसामा भी अपने पिता की तरह राइफल बंदूक की सुरक्षा में दिखें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी