संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। खरीफ फसलों की बुआई से पूर्व किसान भाई इन दिनों खेत की तैयारी में जी- जान से लगे हुए है। पूर्व की फसलों की कटाई के बाद खेत में उपजे खरपतवार को नष्ट करने को लेकर सुबह- शाम किसान अपने परिजनों और दैनिक मजदूरों के सहयोग से जल्द से जल्द कार्य संपन्न करने जुट गये है। इस बीच सूबे में मॉनसून के प्रवेश करने के बाद से शनिवार की अहले सुबह से ही झमाझम बारिस से उत्साहित किसान भाई धान का बिचड़ा डालने को लेकर युद्धस्तर पर खेत की तैयारी और बीज के चयन को लेकर आपसी समन्वय स्थापित कर उन्नत धान की प्रजाति का चयन करने में लगे है। हालांकि किसान वैसे बीज को प्राथमिकता दे रहे है, जो कम वारिस में भी अच्छी उपज देती है। प्रगतिशील किसान बाबूलाल राय, लक्ष्मण राय, पशुपतिनाथ सिंह आदि ने बताया की इस बार समय से पूर्व मॉनसून आने से खरीफ मौसम की प्रमुख फसल धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। जिसकों लेकर किसान कमर कस चुके है। हलांकि एक सप्ताह पूर्व यास चक्रवात की वजह से हुई मूसलाधार बारिस की वजह से खेतों में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गई थी। जिसके कारण अबतक खेतों की जुताई नही हो सकी है। जिस वजह से मक्के की बुआई भी पिछड़ रही है। जबकि मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में और अधिक बारिस होने की संभावना जताई गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी