- सरेया पंचायत के ग्रामीणों के बीच हुआ मास्क का वितरण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना महामारी से डरने की नहीं, लड़ने की जरूरत है। उक्त बातें सरेया पंचायत की मुखिया समीना देवी ने मॉस्क वितरण के क्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पंचायत सचिव बिरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में डोर टू डोर भ्रमण कर मास्क का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की 15 वीं वित्त योजना के तहत पंचायत के प्रत्येक परिवार को छह-छह मास्क उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जबतक कोरोना महामारी पूरी तरह से समाप्त नही हो जाता तबतक मॉस्क का उपयोग करते रहे। वही टीकाकरण कार्यक्रम में अपने एवं परिजनों साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। ताकि जल्द से जल्द कोरोना पर काबू पाया जा सके। मौके पर मिथिलेश शर्मा, विजय साह,गणेश गुप्ता, राजेश साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव