आशिफ खान। राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं० 11 निवासी एवं चर्चित व्यवसायी नर्वदेश्वर अवस्थी उर्फ अवस्थी बाबा का 88 वर्ष की उम्र में गुरुवार की देर रात निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह जब अवस्थी बाबा सो कर उठे उसी दौरान पक्के पर पैर फिसल गया और गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि उनके गर्दन में गंभीर रूप से चोट आई थी जिसके बाद उनके स्वजनों द्वारा आनन फानन में बेहतर ईलाज के लिए उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। निधन की खबर सुनते ही रिविलगंज बाजार सहित आस पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। नर्वदेश्वर अवस्थी उर्फ अवस्थी बाबा रिविलगंज प्रखंड के चर्चित व्यवसायियों में से एक थे सबसे खास बात उनमें यह थी कि वह आयुर्वेद के दवाईयों पर पूर्ण रूप से भरोसा करते थे जब भी किसी मर्ज के शिकार होते थे तो आयुर्वेदिक दवाइयों का ही सेवन करते थे और साथ ही लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक भी करते थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव