संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आधुनिक बिहार के निर्माता, प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री व बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह (श्री बाबू) के प्रतिमा का अनावरण शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में किया गया। बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यालय परिसर में श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा अनावरण का निर्णय लिया गया था। जिसको शनिवार को अमली जामा पहनाया गया। इस दौरान श्री बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्व प्रकाश डाला गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।साथ ही स्वच्छ और शिक्षित समाज के निर्माण में सभी लोगों से बढ़-चढ़कर आगे-आने की अपील की गई। मौके पर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, प्रखण्ड प्रमुख मंजूषा ओझा, पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद, पूर्व उपप्रमुख सह मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, प्रकाश सिंह रूपक सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव