- शहर के दलित वस्ती के अलावे ठेला,खोमचा,मोची और बिना मास्क वाले राहगीरों के बीच वितरण हुआ मास्क और साबुन
प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के लिए मास्क और साबुन का प्रयोग आवश्यक है। उक्त बातें इंडियन रेड क्रास सोसायटी के सचिव जीनत जरीना मसीह ने मास्क और साबुन का वितरण करते हुए शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि आज अनलाॅक शुरू हो गया है और सभी गतिविधियों की छुट धीरे धीरे मिली है,ऐसी स्थिति में लोगों को घरों से तभी निकलना चाहिए,जब बहुत आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करते हुए लोगों से मिलें। भीड़ वाले जगह पर जाने से बचें और स्वच्छता का पालन करें। इस दौरान सोसायटी की ओर से जरूरक्तमंदो और कोरोना योद्धाओ के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज ने किया।अमन राज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे थाना चौक से किया गया।इसके उपरांत छपरा जंक्शन पर ऑटो रिक्शा चालकों के बीच,सदर अस्पताल में इमरजेंसी में महजूद रोगी और उनके परिजन,नैनी,फकुली और जाटूआ के दलित वस्ती,बिचला तेलपा, बसाढी कुम्हार टोला, लोहड़ी दलित बस्ती,मौना चौक और गाँधी चौक पर बिना मास्क वाले राहगीरों और जरूरतमंद दूकानदारो के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया।वही नगरपालिका चौक पर जरूरतमंद ठेला,खोमचा,मोची और बिना मास्क वाले राहगीरों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को सोसाइटी की ओर से कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी के बीच मास्क,साबुन और पेय पदार्थ(कोल्ड्रिंक)का वितरण किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर संजय पांडेय और अन्य पुलिसकर्मी और रेड क्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह,संजीव चौधरी,अमन सिंह, प्रणव,अभिमन्यु,सुमित,अनूप दीपू,रिंकू तथा रेलवे चाइल्ड लाइन कि टीम ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव