राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाए जाने के प्रति जोर-शोर से प्रचार-प्रसार व लोगों के बीच जागरुकता लाने के उदेश्य से अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, महोदय की अध्यक्षता में गठित अनुमंडलीय टास्क फोर्स के सदस्यों, अपर अनुमंडल पदाधिकरी एवं सदर प्रखंड के बीडीओ, सहित कई प्रखंड के सीडीपीओ, मेडिकल ऑफिसर एवं कई प्रबुद्धजन मौजूद थे। साथ में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स के आमंत्रित सदस्य के रुप में अनुसूचित जाति अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज राम उपस्थित थें। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफल रहा। अनुसूचित जाति अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरज राम ने अपनी ओर से टीकाकरण में तेजी लाये जाने को ले, अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के साथ ही इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 के टीकाकरण सभी लोगों को अवश्य करा लेने के प्रति अपना विशेष प्रकाश डाला। वहीं बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोग टीका ले, इसको लेकर रणनीति भी बनाई गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल के सभी विकासमित्र, टोलासेवक, तालिमी मरकज, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित तमाम् लोगों को इस टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरुक करने को ले अपील किया साथ ही कहा की आप सभी अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने को प्रेरित करें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव