राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सेंगर/अमित)। राजद से सारण निकाय एमएलसी के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन लगवाया। इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि हम पिछले दो महीने पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। फिर डॉक्टर की सलाह से हमने कोरोना मात दिया। आज भले ही बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। लेकिन लोगों की लापरवाही पर उन्होंने चिंता भी जताई। श्री रंजन ने कहा कि जीवन बचाने के लिए टीका सबसे जरूरी है। टीकाकरण ही संक्रमण से बचा सकता है। आगे उन्होंने कहा की कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार कम नहीं होनी चाहिए। टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण के जरिए ही कोरोना को मात दी जा सकती है।श्री रंजन ने लोगों से अपील किए की वह टीका लगवाने के लिए आगे आएं। आम लोगों के सहयोग के बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता। हर व्यक्ति को सोचना होगा कि उसके परिवार में सभी सदस्यों ने टीका लिया है या नहीं अगर परिवार में सभी लोग वैक्सीन ले चुके हैं तो अपने पड़ोसियों को प्रेरित करने की जरूरत है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव